21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक बारिश के आसार, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी के साथ-साथ भीषण उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है। जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल।

2 min read
Google source verification
UP Weather Update

फोटो: AI

UP Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 से 31 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। इस दौरान हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

मंगलवार को हालांकि प्रदेश में कहीं भी लू जैसी स्थिति नहीं रही और न ही अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर गया, लेकिन अत्यधिक नमी के कारण उमस ने गर्मी को और ज्यादा महसूस कराया। पूर्वी दिशा से चल रही नम हवाओं के कारण तापमान की अनुभूति वास्तविक तापमान से 3-4 डिग्री अधिक रही।

गरज-चमक के साथ होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

बुधवार को भी मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र के लगभग 30 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं और इनके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: हिजबुल आतंकी सैफुल इस्लाम को 10 साल की सजा, 23 साल पहले रची थी हमले की साजिश

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक की मानें तो 29 मई से तीन दिनों तक हवाओं की गति और वर्षा का क्षेत्रफल बढ़ेगा। इससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ उमस से भी कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।

कौन-कौन से जिले होंगे प्रभावित

सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इन जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर खुले इलाकों में बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है। तापमान में बदलाव के साथ फिलहाल मौसम कुछ राहत जरूर देगा, लेकिन अस्थिरता बनी रहेगी।