
कार सवार युवकों पर टूटा वकीलों का कहर, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
मथुरा। बाइक निकालने को लेकर हुए मामूली विवाद में जमकर लात घूंसे चले। अधिवक्ताओं ने दो युवकों को इस कदर पीटा कि दोनों युवकों के गंभीर अंदरूनी चोट आई हैं। युवकों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मेडिकल जांच के लिए भेजा वहीं मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
ये है मामला
थाना सदर बाजार क्षेत्र के महिला थाने के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई दो युवकों को वकीलों ने जमकर पीट दिया। दर्जनों वकीलों ने दोनों युवकों के ऊपर लात घूसों की इस कदर बरसात कर दी जैसे इन युवकों का बहुत बड़ा जुर्म है। किसी ने बेल्ट से मारा तो किसी ने लातों से जमकर मजामत की। दोनों युवक वकीलों से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन वकीलों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
वकीलों की दबंगई के सामने पुलिस भी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही थी और किसी ने भी इन दोनों युवकों को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई। वकीलों द्वारा दोनों युवकों की की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित अवधेश ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक बाइक सवार ने हमारी कार को हाथ देकर रोक दिया और हमने उससे जब यह कहा कि आगे गाड़ी क्यों लगा रहे हो। बाइक सवार ने हमें धमकाते हुए अपने साथी वकीलों को बुला लिया और जमकर दोनों की पिटाई कर दी।
Published on:
17 Jan 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
