मथुरा। परिवार परामर्श कल्याण केंद्र में सुलह के लिए आए परिवार आपस में भिड़ गए। सास ने चप्पलों से दामाद की पिटाई लगा दी। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे में राहगीरों ने वीडियो को वायरल कर दिया। बताया गया है कि मथुरा के कोसी कस्बा के भातु मोहल्ले की एक युवती की शादी अलीगढ़ के गभाना के युवक से हुई थी। इन दोनों दंपतियों के बीच पारिवारिक कलह चल रही थी। जिसके लिए परिवार परामर्श कल्याण केंद्र पर इन्हें रविवार को बुलाया गया था। लेकिन, किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और सास ने दामाद की चप्पलों से पिटाई लगा डाली।