21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura News: भीषण बारिश में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास हादसा; धराशायी हुई दीवार, श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल

Mathura news: भीषण बारिश में वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास हादसा हो गया। जिसमें एक जर्जर भवन की दीवार धराशाही हो गई। इससे श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।  

2 min read
Google source verification
Shri Banke Bihari Temple

वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास धराशाही हुई दीवार का फैला मलबा।

Mathura news: मथुरा के वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास आज भारी बारिश के बीच एक बार फिर हादसा हो गया। वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे में जर्जर भवन की दीवार धराशायी हो गई। हालांकि जिस समय जर्जर भवन की दीवार धराशाही हुई। उस दौरान भीषण बारिश हो रही थी। इसके चलते घटना के समय कोई आसपास नहीं था। अगर बारिश बंद होने के बाद दीवार गिरती तो शायद जानमाल की क्षति हो सकती थी। दीवार का मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास आज रविवार सुबह बारिश में एक जर्जर भवन की दीवार धराशाई हो गई।

यह भवन श्रावण कुमार खेमका का बताया जाता है। गनीमत यह रही कि जिस समय दीवार गिरी उस समय भारी बारिश के कारण बांके बिहारी मंदिर के पट बंद थे। इससे आसपास भीड़भाड़ नहीं थी। इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
गली नंबर एक जुगलघाट से होकर श्री बांके बिहारी मंदिर से दर्शन कर श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं। जहां दीवार भरभरा कर गिरी। स्थानीय लोगों ने दीवार गिराने कारण लगातार हो रही बारिश को बताया हैं। जिस भवन की दीवार गिरी है वह भवन लंबे समय से खाली है। पूर्व में इसी भवन में गौशाला बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में विवाहिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी भावुक कर देने वाली बात

बताते चलें कि पिछले महीने 15 अगस्त को श्री बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें एक जर्जर भवन की छत गिर गई थी। मलबे में दबकर पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हो गए थे। उस समय भी जर्जर मकानों को गिराने की बात उठी थी। लेकिन अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। रविवार को आज फिर एक मकान की दीवार ढह गई। हालांकि आज किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है।