20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब महिला पुलिसकर्मी ने कॉन्सटेबल पति को रंगरलियां मनाते देखा फिर…

पीड़ित महिला की तैनाती लखनऊ में है और उसका पति मथुरा में कॉन्सटेबल पद पर तैनात है।

less than 1 minute read
Google source verification
up police

up police

मथुरा। जिले में में एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। महिला का पति भी यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल है और मथुरा में तैनात है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति पिछले चार सालों से दूसरी महिला के साथ रह रहा है। लेकिन वो इस बात को नकारता रहा। इस बार पत्नी ने अपने पति को पुलिस क्वाटर पर महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ये है मामला
नौ साल पहले एटा निवासी अवनीश की शादी हुई थी दोनों पति पत्नी की यूपी पुलिस में अलग अलग जगह पर तैनात हैं। पीड़ित महिला लखनऊ में तैनात है और उसका पति मथुरा में सिपाही पद पर तैनात है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पिछले चार सालों से किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। इस बारे में वो कई बार शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक कर महिला ने खुद ही अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला लिया और लखनऊ से छुट्टी लेकर अचानक मथुरा पहुंच गई। यहां आकर जब उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देखा तो अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा काटा। उसने फौरन 100 नंबर पर फ़ोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अवनीश से पूछताछ की तो वो पुलिस से उलझने लगा। उसने दूसरी महिला को कभी अपनी भाभी बताया तो कभी दोस्त की पत्नी बताने लगा। मामले को उलझता देख पुलिस तीनों को अपने साथ महिला थाना ले आई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।