21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता के फार्म हाउस पर मजदूर की मौत

बचाव के पूरे इंतजाम न होने के कारण राजमिस्ती जीतलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Nov 12, 2017

Bhartiya Janta Party

मथुरा। थाना गोविंद नगर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एसके शर्मा के निर्माणाधीन फार्म हाउस पर एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। जैसे ही स्थानीय लोगों को भाजपा नेता के फार्म हाउस पर मजदूर की मौत की जानकारी हुई लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई।स्थानी लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस को नहीं दी गई सूचना

दरअसल मथुरा के कद्दावर भाजपा नेता और उद्योगपति एस के शर्मा का गोविंद नगर इलाके में बिरला मंदिर के पास फार्म हाउस है। भाजपा नेता के फार्म हाउस में निर्माण कार्य चल रहा था। यहां पिछले कई महीनों से उड़ीसा का रहने वाला जीतलाल राजमिस्त्री का काम कर रहा था। शनिवार का दिन राजमिस्त्री जीतलाल की जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। जीतलाल जब बिल्डिंग की दीवार पर बने छज्जे के ऊपर प्लास्टर करने के लिए ऊपर चढ़ा तो घटिया सामिग्री से बना छज्जा गिर पड़ा। बचाव के पूरे इंतजाम न होने के कारण राजमिस्ती जीतलाल की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर का शव सैकड़ों फिट ऊपर लगी बांस बल्लियों में फंसा रह गया। साथी कर्मचारी की मौत होने से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

नहीं हुई एफआईआर दर्ज

हैरानी की बात यह रही कि इस घटना की सूचना पुलिस को देने के बजाय घटना को छिपाने का प्रयास किया गया। जब मिडियाकर्मियों का जमावड़ा भाजपा नेता के फार्म हाउस पर लगा तो भाजपा नेता ने किसी के लिए दरवाजा न खोलने का आदेश कर्मचारियों को दे दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहंची पुलिस के लिए भी दरवाजा नहीं खोला गया। बड़ी मशक्कत के बाद फार्म हाउस का दरवाजा खोला गया। खबर लिखे जाने तक लापरवाही के चलते हुई मिस्त्री की मौत की कोई रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई है। वहीं मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी घटना के बारे में बताने को तैयार नहीं है।