27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण आग की लपटों में जल गए 5 परिवारों के अरमान,कोई घर का इकलौता, तो किसी की होने वाली थी शादी

यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार 12 फरवरी को सुबह हुई भीषण हादसे ने पांच परिवारों के अरमानों को जलाकर राख कर दिया।

2 min read
Google source verification
yamuna expressway accident

यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार 12 फरवरी को सुबह हुई भीषण हादसे ने पांच परिवारों के अरमानों को जलाकर राख कर दिया। मृतकों में कोई घर का इकलौता चिराग था। तो कोई घर का अकेला कमाने वाला । वहीं एक युवक की तो मार्च में शादी होने वाली थी।

कॉल सेंटर में करता था जॉब
जैद खान फिरोजाबाद के मुस्ताक मंजिल दक्षिण थाना का निवासी था। उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। घर में एक बड़ा भाई, छोटी बहन के अलावा मां खालिदा बेगम है। वह दिल्ली के एक कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करता था। शनिवार को रिश्तेदार में एक शादी में शामिल होने के लिए वह घर आया था।

यह भी पढ़ें: गोंडा में अश्लील वीडियो देख 5 साल की बच्ची से रेप, दो स्कूली छात्रों की घिनौनी हरकत से मानवता हुई शर्मसार

बुझ गया घर का चिराग
मरने वालों में शिकोहाबाद निवासी अंशुमन यादव (25) परिवार के इकलौते थे। जिस कार में सभी लोग नोएडा जा रहे थे वह अंशुमान की ही थी। दिसंबर 2022 में विशाखा के साथ उसकी शादी हुई थी।

6 महीने पहले ही तय हुआ था रिश्ता
सरवर हुसैन (30) फिरोजाबाद के नक्काशी टोला निवासी थे। 6 महीने पहले ही उनका निकाह तय हुआ था। वह एम परिवहन एप में डेवलपमेंट इंजीनियर थे।

यह भी पढ़ें: कौन है अब्दुल मलिक जिसे खोज रही पुलिस, हल्द्वानी घटना का बताया जा रहा मास्टमाइंड

12 मार्च को होनी थी शादी
फिरोजाबाद के पिंड सरा निवासी हिमांशु उर्फ अतिन ( 25 ) के पिता किसान है। दो भाइयों को छोटे हिमांशु की शादी 12 मार्च को तय थी। परिवार में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी। शादी के निमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरु कर दिया था। बेटा हिमांशु नोएडा स्थित जिओ कंपनी में इंजीनियर था। सिरसागंज की युवती से उसकी शादी तय हुई थी।

घर का इकलौता कमाऊ
इस हादसे में फिरोजाबाद निवासी शिव किशन रावत (26) की भी मौत हो गई। पिता बालकिशन ने बताया कि उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। तीनों की शादी कर दी है। शिव परिवार में सबसे छोटा था। बड़ा भाई दीपक दिव्यांग है। वर्तमान में घर का खर्चा शिव ही उठाता था।

यह भी पढ़ें: UP Politics: बीजेपी का ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ, खाट पर सोते तो कहीं भजन करते दिखे योगी के मंत्री