17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा के नए जिला जज बने यशवंत कुमार मिश्रा

- मथुरा की जिला जज साधना रानी ठाकुर का स्थानांतरण - करीब दो माह पूर्व साधना रानी ठाकुर का किया जा चुका था स्थानांतरण - मथुरा जनपद में साधना रानी की तीसरी बार हुई थी नियुक्ति - भरतपुर के चर्चित राजा मान सिंह हत्या कांड में फैसला देने में रहे थी अहम भूमिका  

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Dec 13, 2020

मथुरा के नए जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा के नए जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

निर्मल राजपूत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा न्यायिक अधिकारियों का शनिवार को स्थानांतरण किया गया है जिसमें मथुरा की जिला जज साधना रानी ठाकुर का स्थानांतरण रमाबाई नगर के लिए कर दिया गया है मथुरा जनपद में नए जिला जज के रूप में यशवंत कुमार मिश्रा की नियुक्ति की गई है।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद की रजिस्टार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा शनिवार को न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूचना जारी की गई है। जिसमें मथुरा जनपद में कार्यरत जिला जज साधना रानी ठाकुर का स्थानांतरण रमाबाई नगर कानपुर देहात के लिए कर दिया गया है। कानपुर देहात में कार्यरत जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा का स्थानांतरण मथुरा जिला जज के पद पर किया गया है। विदित रहे करीब दो माह पूर्व साधना रानी ठाकुर का स्थानांतरण किया जा चुका था। परंतु उस समय किसी कारण वश उनका स्थानांतरण रुक गया था। अब यह स्थानांतरण दोबारा किया गया है। मथुरा जनपद में साधना रानी की यह तीसरी बार नियुक्ति हुई थी। साधना रानी के द्वारा भरतपुर के चर्चित राजा मान सिंह हत्या कांड में करीब पांच माह पूर्व राजस्थान पुलिस के डीएसपी कानसिंह भाटी एवम् उनके सहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।