
Govardhan Parikrama लगाने आए युवक की राधाकुंड में डूबने से मौत
मथुरा। परिक्रमा लगाने के दौरान राधा कुंड Radhakund में नहाने के लिए उतरे दो युवकों में से एक युवक की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक युवक के शव को कुंड में से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है मामला
बता दें थाना फरह क्षेत्र के गांव रैपुराजाट के रहने वाला 16 वर्षीय शिवराज अपने दोस्तों के साथ गोवर्धन परिक्रमा Govardhanparikrma लगाने के लिए आया था। परिक्रमा करने के उपरांत शिवराज और उसका एक दोस्त नहाने के लिए राधाकुंड में उतरा और अचानक शिवराज का पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण शिवराज गहरे पानी में डूब गया। गहरे पानी में डूबने के कारण शिवराज की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर विष्णु ठाकुर की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक शिवराज के दोस्त सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज का अचानक पैर फिसल गया जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया।
Published on:
21 Jul 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
