
देवलास स्थित सूर्य मंदिर पर सजने लगा 10 दिवसीय मेला
Mau News: पूर्वांचल में लगने वाले विभिन्न मेलों में से एक प्रसिद्ध मेला मऊ जिले के देवलास का मेला है। देवल ऋषि की तपोस्थली में लगने वाले इस दस दिवसीय मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं साथ की प्रशासनिक और स्थानीय लोग भी मेले को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटे हुएं हैं।
हर वर्ष दीपावली के छठे दिन देवलास आश्रम पर भव्य मेले का आयोजन होता है। यह मेला लगभग 10 दिनों तक चलता रहता है। इस मेले को दूर दराज के लोग देखने आते हैं जो यहां स्थित पोखरे में स्नान करने के पश्चात सूर्य मंदिर में पूजन करते है। मेले में विभिन्न प्रकार की ग्रामीण जीवन उपयोगी सामानों की दुकानें सजाई जाती हैं। छठ के एक हफ्ते बाद तक इस मेले में काफी चहल पहल रहती है।
प्राचीन मंदिर में होती है सूर्य की आराधना
बताया जाता है कि देवलास मंदिर में बालार्क अर्थात सूर्य के बाल स्वरूप की पूजा होती है। सूर्य की उपासना के पर्व अर्थात सूर्य षष्ठी पर यहां पर मेले का आयोजन होता है। सूर्य षष्ठी के दिन आयोजित होने वाले इस मेले की बड़ी ही पुरानी परंपरा है ।
यहां पर बना हुआ मुख्य मंदिर जिसमें सूर्य भगवान के बाल रूप की पूजा होती है। कोणार्क के सूर्य मंदिर ,बनारस के लोलार्क मंदिर की तरह यहां पर बालार्क मंदिर की स्थापना हुई है।
Published on:
16 Nov 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
