21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साथ 217 जोड़े एक दूसरे के साथ रहने की खाई कसमें

मऊ: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 217 जोड़ों की शादी हुई। कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू मुस्लिम और अन्य धर्म से जुड़े नवयुवक और युवती एक दूसरे से वैवाहिक बंधन में बंधे। जिनका साक्षी जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 29, 2023

vivah.jpg

217 जोड़े एक दूसरे के साथ रहने की खाई कसमें

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 217 जोड़ों की शादी हुई। कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू मुस्लिम और अन्य धर्म से जुड़े नवयुवक और युवती एक दूसरे से वैवाहिक बंधन में बंधे। जिनका साक्षी जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे।

जिला अध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराई जा रही है उन्होंने सभी जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। जिला महामंत्री सुनील गुप्ता द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की सरकार के विशेष प्रयास से कन्या विवाह कराया जा रहा है, वर्तमान समय में बेटी के शादी के लिए ₹51000 का अनुदान दिया जा रहा है आने वाले समय में इस धनराशि को एक लाख तक करने का प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

कैसे करें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए आवेदन

जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ₹35000 की धनराशि कन्या के खाते में भेजी जाती है, तथा ₹10000 की धनराशि से बर्तन, पायल, पंखा, ट्रॉली बैग, घड़ी, साड़ी इत्यादि सामग्री दी जाती है, तथा ₹6000 की धनराशि से टेंट, सजावट एवं खानपान इत्यादि इस तरह से कुल ₹51000 की धनराशि एक जोड़े पर प्रदेश सरकार द्वारा खर्च किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए जनपद को 1300 जोड़ों की शादी के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 232 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 15 लाभार्थी अनुपस्थित रहे इस तरह से कल 217 जोड़ों की शादियां कराई गई। उन्होंने बताया कि विकास खंड परदहां से 14, कोपागंज से 13, घोसी से 33, दोहरीघाट से 29 फतेहपुर मंडाव से 30, रतनपुर से 28, रानीपुर से 23 मोहम्मदाबाद गोहाना से 30 तथा नगर पंचायत अमिला से 03, कोपागंज से 02, मऊनाथ भंजन से 11 एवं नगर पंचायत घोसी से 01 इस तरह से कुल 217 जोड़ों की शादी करायी गई। जिसमें पांच जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे। समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नव विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।