
Beaten
मऊ. यूपी के मऊ में शादी के दौरान खाने को लेकर बहस मारपीट और छीना झपटी में कुछ इस कदर बदला कि पूरा शादी का घर युद्ध का मैदान बन गया। जहां घराती और बराती आपस में खाने को लेकर गुत्थम गुत्था कुछ इस कदर हुए कि लगा कि मानो शादी नहीं जंग में सब शामिल हो गए हों।
दरअसल, चिरैयाकोट नगर के महतवाना मोहल्ले में मंगलवार की देर रात हरी पासी के घर आई बारात में आपस में खाने को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से चली कुर्सियों से इस दौरान लगभग आधा दर्जन घायल हो गए। इस घटना में दो लोगों का सिर भी फट गया, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। परिजनों के अनुसार बरात रानीपुर थाना के पडरी गांव से आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर विवाह सम्पन कराया। शादी के दौरान मारपीट होने से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। घायलों को देर रात ही अस्पताल भेज कर इलाज कराया गया।
Published on:
20 Nov 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
