26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाने को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़े, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

शादी के दौरान खाने को लेकर बहस मारपीट और छीना झपटी में कुछ कदर बदला कि पूरा शादी का घर युद्ध का मैदान नजर आने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Nov 20, 2019

Beaten

Beaten

मऊ. यूपी के मऊ में शादी के दौरान खाने को लेकर बहस मारपीट और छीना झपटी में कुछ इस कदर बदला कि पूरा शादी का घर युद्ध का मैदान बन गया। जहां घराती और बराती आपस में खाने को लेकर गुत्थम गुत्था कुछ इस कदर हुए कि लगा कि मानो शादी नहीं जंग में सब शामिल हो गए हों।

दरअसल, चिरैयाकोट नगर के महतवाना मोहल्ले में मंगलवार की देर रात हरी पासी के घर आई बारात में आपस में खाने को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से चली कुर्सियों से इस दौरान लगभग आधा दर्जन घायल हो गए। इस घटना में दो लोगों का सिर भी फट गया, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। परिजनों के अनुसार बरात रानीपुर थाना के पडरी गांव से आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर विवाह सम्पन कराया। शादी के दौरान मारपीट होने से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। घायलों को देर रात ही अस्‍पताल भेज कर इलाज कराया गया।