
मई जिले में 2022 के विधान सभा चुनावों के दौरान अब्बास अंसारी द्वारा अधिकारियों को धमकी देने के मामले में मऊ कोर्ट द्वारा सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट के द्वारा कल यानि 31 मई को फैसला सुनाया जाएगा। इस दौरान अब्बास अंसारी सशारीर कोर्ट में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान अब्बास अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने बताया कि कल अब्बास अंसारी कोर्ट में उपस्थित होंगे इसके लिए मऊ पुलिस अधीक्षक को मेरे द्वारा सूचना दी जा चुकी है। दरोगा सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है फैसला निश्चित रूप निष्पक्ष होगा।
आपको बता दें कि अब्बास अंसारी पर 2022 में मऊ जिले में एक रैली के दौरान वह मंच साझा करने का आरोप है जहां उनके भाई ने चुनाव परिणाम आने के बाद सरकारी अधिकारियों को सबक सिखाने की धमकी दी थी। मऊ पुलिस ने मार्च 2022 में अंसारी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मामले में अभियोजन के अनुसार एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई। इसमें सदर विधायक अब्बास अंसारी और अन्य को आरोपी बनाया गया। आरोप था कि 3 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी ने नगर क्षेत्र के पहाड़पुर मैदान में जनसभा के दौरान कहा कि जनपद मऊ के प्रशासन को चुनाव के बाद रोककर हिसाब किताब करने व इसके बाद सबक सिखाने की धमकी मंच से दी गई थी। जिसके विरुद्ध मऊ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
Published on:
30 May 2025 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
