24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Afsha Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, 75 हजार की है इनामी

Afsha Ansari: यूपी पुलिस ने गैंगेस्ट मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Shivam Shukla

Apr 21, 2023

Afsha Ansari

Mukhtar Ansari with His Wife Afsha Ansari

Afsha Ansari: यूपी की बांदा जेल में बंद गैगेस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को अफ्शा अंसारी के विदेश भागने का डर है। इसलिए यह लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी धनंजय मिश्रा सीओ सिटी मऊ ने दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पंजाब सहित सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पर इस संबंध में सूचना दे दी है।

प्रदेश में किसी महिला पर सबसे ज्यादा इनाम
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम था। इसके बाद दो दिन पहले ही गाजीपुर पुलिस ने उस पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। उसके बाद मऊ पुलिस ने फिर से अफ्शा पर 25 हजार का इनाम बढ़ा दिया है। इस तरह से मुख्तार की पत्नी पर कुल 75 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। ऐसे में अफशां अंसारी यूपी की ऐसी पहली लेडी डॉन बन गई है, जिस पर सबसे ज्यादा इनाम है।


यह भी पढ़ें: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ, योगी सरकार ने लगाई मुहर

अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन हड़पने का है मामला
कुछ साल पहले मऊ के दक्षिण टोला के रैनि गांव के पास विकास कंस्‍ट्रक्‍शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर गोदाम बनाया गया। इस गोदाम को फर्म ने FCI को किराये पर दिया था। यह फर्म पांच लोगों के नाम रजिस्टर्ड थी, जिसमें मुख्‍तार अंसारी, अफशा अंसारी, मुख्तारल के दोनों सालें अनवर सहजाद और आतिफ रजा का नाम था।


यह भी पढ़ें: फरार गुड्डू मुस्लिम ने धमकी भरा लेटर भेज मांगे 20 लाख रुपए, यहां मिली आखिरी लोकेशन