23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi Loksabha: मतदाताओं को रिझाने मऊ आ रहे अखिलेश यादव, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

Loksabha Election: चुनावी प्रचार जोरों पर है। मौसम की तल्खी के साथ ही सियासत का पारा भी अपने पूरे शबाब पर है। अंतिम चरण के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अपनी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में प्रचार करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए अखिलेश यादव […]

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

May 30, 2024

akhilesh yadav

akhilesh yadav

Loksabha Election: चुनावी प्रचार जोरों पर है। मौसम की तल्खी के साथ ही सियासत का पारा भी अपने पूरे शबाब पर है। अंतिम चरण के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अपनी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में प्रचार करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए अखिलेश यादव कल घोसी लोकसभा के कोपागंज में आ रहे। अखिलेश की जनसभा गुरुवार को 2 बजे के लगभग है। यहां वो लोगों से अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।


आपको बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार जहां अरविंद राजभर हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से राजीव राय प्रत्याशी हैं। इन दोनों ही पक्षों के लोगों ने सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए के पक्ष में जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी यहां आए थे, वहीं सपा का प्रचार करने के लिए अखिलेश और डिम्पल ने अपना पूरा परिवार यहां उतार दिया है। 28 को जहां डिंपल यादव की चुनावी जनसभा दोहरीघाट में थी, वहीं अंतिम दिन प्रचार करने अखिलेश यादव खुद आ रहे। इसके अलावा शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।