
WEST BENGAL PANCHAYAT ELECTION 2023- पांच जिला परिषद सीटों के लिए नामांकन जमा
Ghosi Bypolls 2023: मऊ जिले के राजनीति का केंद्र घोसी विधानसभा पुनः चुनावी जंग का अखाड़ा बन गया है .यहां पर उपचुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है . समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा की सीट पर 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को मतगणना होगी .चुनाव की घोषणा होते ही पूरे घोसी विधानसभा सहित मऊ जनपद में राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है कि कौन किस पार्टी से उम्मीदवार होगा?
पिछले विधानसभा सत्र में भी हुआ था उपचुनाव
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही यहां पिछले विधानसभा सत्र में हुए उपचुनाव की यादें ताजा हो गई। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा सत्र में भी घोसी में उपचुनाव हुआ था. यहां के सीटिंग विधायक फागू चौहान जब बिहार के राज्यपाल मनोनीत हुए थे तब ये सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय राजभर ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दारा सिंह चौहान ने 1 साल बाद ही विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर के भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया जिसके चलते यहां पुनः उपचुनाव का बिगुल बज गया है।
Published on:
08 Aug 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
