
azamgarh news
आजमगढ़ आरटीओ ऑफिस के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए आजमगढ़ कमिश्नर मनीष चौहान ने छापेमारी की। इस निरीक्षण में तैनात 12 कर्मचारियों में से मात्र 4 कर्मचारी ही उपस्थित मिले,वहीं सारथी योजना के तहत तैनात 8 कर्मचारियों में से 5 कर्मचारी ही उपस्थित मिले। इस दौरान 2 दलालों को पकड़ कर सिधारी थाने भेज दिया गया। वहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही।
गौरतलब है कि आजमगढ़ आरटीओ ऑफिस में कर्मचारियों की अनुपस्थिति और दलालों की सक्रियता के मद्देनजर लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। अभी पिछले दिनों ही एआरटीओ के ड्राइवर के साथ भी दलालों ने मारपीट की थी। कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरटीओ ऑफिस के अंदर दलालों के घुसने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए और कार्यालय को दलालों से मुक्त किया जाए। इसके अलावा उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया।
निरीक्षण के समय आरटीओ कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
Published on:
19 Jul 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
