6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रेम में धोखा या परिवार की साज़िश? मऊ में युवती ने ओवरब्रिज से कूदकर दी जान देने की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती की जान स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से बच पाई, जिन्होंने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती का इलाज जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Apr 21, 2025

मऊ में युवती ने मुंशीपुरा ओवरब्रिज से कूदकर दी जान देने की कोशिश। लोगों ने तत्काल जिलाअस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती की जान स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से बच पाई, जिन्होंने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती का इलाज जारी है।

"निकाह का वादा कर बुलाया, फिर घर से भगा दिया" – छलकी युवती की पीड़ा

घायल युवती ने भावुक होकर बताया कि वह पिछले 7 महीनों से एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी। दोनों फोन पर बात करते थे और रिश्ते में बंधने का सपना देख रहे थे। एक दिन पहले वह प्रेमी के साथ वाराणसी भाग गई, जहां युवक के परिवार और युवती की मां से बातचीत के बाद निकाह की रजामंदी मिल गई।

लेकिन जैसे ही दोनों वापस मऊ लौटे, परिवार ने धोखा दे दिया। प्रेमी को कहीं छुपा दिया गया और युवती को घर से निकाल दिया गया। निकाह से इनकार और बेइज्जती ने युवती को तोड़ दिया और उसने आत्मघाती कदम उठाया।

डॉ. प्रदीप यादव, जिला अस्पताल मऊ के आकस्मिक कक्ष प्रभारी ने बताया की "युवती के सिर और पैरों में गंभीर चोट है। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कुछ टेस्ट के बाद ही स्थिति की गंभीरता का पता चल सकेगा। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है।"

यह घटना सिर्फ एक प्रेम कहानी का अंत नहीं, बल्कि समाज और परिवार की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करती है। क्या युवाओं को प्रेम करने का अधिकार नहीं? क्या परिवार की रजामंदी सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है?

जब प्यार को रिश्ते में बदलने की कोशिश की गई, तब झूठा भरोसा, धोखे और सामाजिक दबाव ने एक और मासूम जान को मौत की ओर धकेल दिया।