Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 12 बाइक से साथ दो गिरफ्तार

लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चला कर दो शातिर चोर को पकड़ लिया है। इसके बारे में शनिवार को एएसपी ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 27, 2024

मऊ में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चला कर दो शातिर चोर को पकड़ लिया है। इसके बारे में शनिवार को एएसपी ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है।

दो शातिर बाइक चोर अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी का काम करते थे। अक्टूबर में नगर के जिला अस्पताल, फातिमा चौराहा, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसर के बाहर से कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इसको लेकर एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान रेलवे ग्राउण्ड के पास से अभियुक्तगण मानसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी कहिनौर थाना सरायलखन्सी, सुन्दरम् पुत्र स्व0 दिनेश निवासी कांशीराम आवास सिकटिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में कडाई से पुछताछ में बताये किं भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर एक जनपद से दुसरे जनपद में बेचते है। इस संबंध में उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 356/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 3(5), 112 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–

  1. मानसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी कहिनौर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
  2. सुन्दरम् पुत्र स्व0 दिनेश निवासी कांशीराम आवास सिकटिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।बरामदगी–
  3. चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल ।अपराधिक इतिहास मानसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह–
  4. मु0अ0सं0 356/21 धारा 60 अबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
  5. मु0अ0सं0 446/22 धारा 379,411,414 भादवि थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ।
  6. मु0अ0सं0 447/22 धारा 41,411,414 भादवि थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ।
  7. मु0अ0सं0 356/24 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5),318(4),3(5),112 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।अपराधिक इतिहास सुन्दरम् पुत्र स्व0 दिनेश–
  8. मु0अ0सं0 367/21 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
  9. मु0अ0सं0 261/23 धारा 323,354,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
  10. मु0अ0सं0 356/24 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5),318(4),3(5),112 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–
  11. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
  12. उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद मऊ मय टीम।
  13. उ0नि0 शंकर कुमार यादव, उ0नि0 अर्जुन सिंह, हे0का0 रितेश राय कोतवाली नगर, हे0का0 जगदीश सिंह मौर्य एसओजी टीम, का0 विराट पटेल स्वाट टीम, का0 राहुल मौर्य कोतवाली, का0 मनीष राय कोतवाली, का0 रवि किरण सिंह कोतवाली नगर जनपद मऊ ।