
नगर पालिका कम्युनिटी सेंटर, मऊ में आज दोपहर एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस कार्यक्रम को “संगठन पर्व 2024–25 जिलाध्यक्ष की घोषणा“ नाम देकर अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के बीच अपने नए जिलाध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की।
इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और जिला चुनाव अधिकारी राम तेज पांडे की विशेष उपस्थिति रही। मंच पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी रही, जो अपने नए नेतृत्व का स्वागत करने के लिए उत्साहित थे।
नए जिला अध्यक्ष के रामाश्रय मौर्य की घोषणा के साथ ही पूरे पंडाल में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयघोष से मंच को गूंजायमान कर दिया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा की।
बीजेपी के इस नए नेतृत्व से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास जताया कि यह बदलाव मऊ जिले में संगठन को और सशक्त बनाएगा और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती देगा। रामाश्रय मौर्य को बीजेपी की कमान सौंपे जाने के साथ ही पार्टी ने जिले में अपनी रणनीति को और धार देने का संकेत दिया है। इस ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला।
इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद मऊ जिले के बीजेपी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि नए नेतृत्व के साथ बीजेपी जिले में नई ऊंचाइयों को छुएगी। मऊ की राजनीति में यह बदलाव कितना असरदार साबित होगा, यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ता इस नए नेतृत्व का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं!
Updated on:
16 Mar 2025 04:32 pm
Published on:
16 Mar 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
