1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM YOGI को गाली देने वाले BJP MP की दबंगई, पत्रकारों पर दर्ज कराया फर्जी FIR

सांसद हरिनायारण ने खबर टेलीकास्ट नहीं करने की पत्रकारों को दी थी धमकी

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Nov 01, 2017

Harinarayan Rajbhar

हरिनारायण राजभर

मऊ. घोसी लोकसभा के सांसद हरिनारायण राजभर ने जिले के चार पत्रकारों पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं का सहयोग करने के मामले में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। अभी हाल ही में 25 अक्टूबर को अवैध खनन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर बोल रहे सांसद हरिनारायण राजभर ने जिले कि पुलिस की के साथ अपनी ही पार्टी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली दे डाली थी। जिसे पत्रकारों प्रमुखता से प्रकाश में लाया था।

सांसद हरिनायारण ने खबर टेलीकास्ट नहीं करने की पत्रकारों को धमकी दी थी। पत्रकारों ने सांसद के मुख्यमंत्री को गाली देने के मामले में बेनकाब कर दिया। जिसके विरोध में सांसद ने चार पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इसी विरोध में पत्रकारों ने बैठक कर सांसद के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी।

बतादें कि 25 अक्टूबर को जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हरिनारायण राजभर का एक विवादित वीडियो प्रकाश में आया है। अवैध खनन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर बोल रहे सांसद हरिनारायण राजभर ने जिले कि पुलिस की के साथ अपनी ही पार्टी के सीएम को गाली दी थी।


सांसद ने जिले के थाना सरायलाखन्सी क्षेत्र के चांदमारी इमिलिया में अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन और मिट्टी लदे सात ट्रैक्टर को पुलिस से को पकड़वाया था लेकिन बाद में थाने के दारोगा द्वारा उनको बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया था। जिसको लेकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजा गया था। जिसके बारे में सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिले कि पुलिस सहित सूबे के मुख्यमंत्री तक को अपशब्द कह डाले।


सांसद ने कहा था कि 'वह तो योगी जाने...योगी प्रोटोकाल का ....अब पुलिस...का काम हम करें ये ... रात भर खनन कराये और हम ...चलकर गाड़ी पकड़वाये, यह हमारी हालत हो गई है'।


सांसद हरिनारायण राजभर इससे पहले भी कई बार इस तरह के अपशब्द बोल चुके हैं, लेकिन उसके बाबत पार्टी हाईकमान कि तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी। जिससे उनका मनोबल लगातार बढ़ता गया और आज अपनी ही पार्टी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द बोल दिये।

By- Vijay Mishra