18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टमार्टम हाउस कर्मचारियों की काली करतूत का खुलासा, वीडियो हुआ वायरल

मऊ में परिजनों से पोस्टमार्टम के लिये रुपये वसूली का आरोप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कम्प।

2 min read
Google source verification
Mau Postmortom Bribe Video Viral

पोस्टमार्टम हाउस में काली करतूत का वीडियो

मऊ. सरकारी सिस्टम में किस हद तक भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा हो चुके है, इसकी बानगी मऊ में देखने को मिली। जिले के पोस्टमार्टम हाउस में लाशों को पोस्टमार्टम के लिए रुपये व शराब और पान तक के लिये वसूली की जाती है। लाश का पोस्टमार्टम करने से पहले कर्मचारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर पोस्टमार्टम करने से इनकार कर देते हैं। यह सब दिख रहा है पुलिस जवान और पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों का रिश्वत लेते वीडियो वीडियो में। जो वायरल हो चुका है। संज्ञान होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

Bribe for Postmortem,Bribe Video Viral,Video Viral,Mau Hindi News,Mau News,Crime News,UP News
मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची सांप काटने के बाद उसे जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने शव को पोस्टमार्टम के लिए परिसर में ही स्थित लाश घर में भेज दिया। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम करने के लिए वहां के इंचार्ज अशोक सिंह और सहयोगियों ने उनसे 400 रूपये मांगे। रुपये देने से इनकार करने पर कर्मचारियों ने पोस्टमॉर्टम करने से ही इनकार कर दिया। घटना के दूसरे दिन जब इन कर्मचारियों को रिश्वत दी गई, तब जाकर बच्ची का पोस्टमॉर्टम हो सका।

इस गोरखधंधे में पोस्टमार्टम इंचार्ज व सहयोगी सहित दो लोगों के शामिल होने की बात कही गयी है। इन 400 रूपयों में सभी का हिस्सा बंधा है, जिसमें पोस्टमॉर्टम इंचार्ज पर 150 रूपये और बाकी कर्मचारियों में बंट जाता है। परिजनों ने दूसरे दिन कर्मचारियों को जब पैसा दिया तो उसका वीडियो भी बना लिया।

इस संबंध में पोस्टमार्टम हाउस के एक कर्मचारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए लाने वाले सभी लाशों से पैसे लिए जाते हैं। वहीं पोस्टमार्टम हाउस के इन्चार्ज ने पैसे की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जब इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जानकारी आपके माध्यम से हुई है और इसकी जांच कराई जायेगी।