
mau news
मऊ: शासन के निर्देश पर सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे पूर्वी फ़ाटक से टिपक्काबाद तक तहसील प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर करहा मोहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग के सड़क के दोनों पटरियों हुए अतिक्रमण को हटाया गया। मुहम्मदाबाद गोहना-करहा मुख्य मार्ग पूर्वी रेलवे फाटक से टिपक्काबाद तक सड़क के दोनों पटरियों पर ठेला, खोमचा, गोमती, चिकन,मटन, मछली आदि की दुकान लगाकर पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण किया गया हैं। जिससे प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। जिसको लेकर शासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शासन के इस अभियान के क्रम में नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा कुछ दिन पूर्व पटरिया के दोनों तरफ ठेला आदि छोटे बड़े दुकानदारों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा। जिसको लेकर चिन्हित किए हुए स्थान तक हुए अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार राहुल गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी,नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हुए अतिक्रमण को पूरी तरह से बुलडोजर लगाकर साफ कर दिया गया।
करहा रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत करहा रोड पर सोमवार दोपहर 1 बजे सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन का बुलडोजर चला। सड़क पर अतिक्रमण किए जाने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। जिसको लेकर एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में तहसीलदार राहुल गुप्ता व सीओ डॉक्टर अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। एसडीम हेमन्त कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क पर जाम की स्थिति को देखते हुए आज अतिक्रमण को खाली कराया गया हैं।
Published on:
11 Sept 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
