
शुक्रवार की शाम मऊ के घोसी कस्बे में दिवाल गिरने से 7 लोगों के मौत और 23 घायल हैं इस दर्दनाक हादसे से चारो तरफ मातम फैला हुआ है वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा कल हुई दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिला प्रशासन को जांच के सख्त निर्देश दिए हैं।
साथ ही हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मिलेगी 2 लाख की धनराशि और घायलों को 50- 50 हजार रुपए देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार।
गौरतलब है कि मऊ जिले के घोसी कस्बे में शादी की रस्म के दौरान दीवाल गिर गई ।जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग दब गए। उनमें छः की मौत हो गई है और 23 घायल हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे मऊ में हलचल मची है तो वहीं शादी वाले घर में मातम पसरा है। इस घटना का लाइव वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि महिलाएं हल्दी की रस्म करने जा रही है तभी अचानक उनके ऊपर भरभरा करके दीवाल गिर गई। जिसमें महिलाएं दब गईं।
Published on:
09 Dec 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
