
बाइक से स्कूल आना छात्रों को पड़ा महंगा
Mau: स्कूली छात्रों द्वारा बगैर हेलमेट और लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाए जाने को लेकर के यातायात पुलिस गंभीर दिख रही है। जिले के केंद्रीय विद्यालय पहुंच करके पुलिस ने नाबालिग छात्रों के वाहनों को रोका। जहां बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए सभी छात्रों के वाहनों का चालान हुआ। इसके साथ ही साथ उनके परिजनों से पुलिस ने बातचीत की और निर्देश दिया कि आगे से नाबालिग छात्र बाइक से स्कूल नहीं आएंगे।
गौरतलब है कि मऊ नगर की सड़कों पर नाबालिग छात्र तेजी के साथ दो पहिया वाहन को लेकर फर्राटे भरते नजर आते हैं। ये कहीं ना कहीं संभावित दुर्घटनाओं की वजह बने रहते हैं, क्योंकि ना तो इनका कोई ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही ये हेलमेट लगाए रहते हैं। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने इसको लेकर काफी गंभीरता दिखाई है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चला करके स्कूली छात्रों के दोपहिया वाहन चलाने पर कड़ाई बरती है । इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस और महिला थाने की पुलिस केंद्रीय विद्यालय पहुंची ।
जहां पर दर्जनों बाइक के साथ नाबालिग छात्र और छात्राएं मिले। इनके वाहनों का पुलिस ने चालान काटा और साथ ही साथ छात्रों के परिजनों से बातचीत भी की। पुलिस ने परिजनों को आगाह किया कि भविष्य में ये कभी भी बिना हेलमेट और डीएल के गाड़ी नहीं चलाएंगे। ऐसे में ये स्कूल आएंगे तो या तो स्कूल के ट्रांसपोर्ट से आएंगे या फिर साइकिल या अन्य किसी व्यवस्था से आयेंगे। कभी भी ये स्कूल बाइक से नहीं आएंगे।
Published on:
17 Oct 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
