26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत

Abbas Ansari Bail: मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ी राहत दी है। हथियार के लाइसेंस से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. फरवरी के महीने में अदालत ने सुनवाई करते हुए इस मामले को 18 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Mar 18, 2024

abbas.jpg

अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Crime News: कासगंज जेल में बंद मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ी राहत दी है। शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। फरवरी के महीने में अदालत ने सुनवाई करते हुए इस मामले को 18 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया था।

पूरा मामला जानिए जिसमे विधायक अब्बास को मिली जमानत

यूपी पुलिस ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की, जिसमें अब्बास अंसारी के ऊपर फेमस शूटर होने का दावा करके लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप लगाया गया। आरोप था कि शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बहाने उसने कई विदेशी हथियार खरीदे। यूपी पुलिस ने आरोप लगाया था कि जिस समय अब्बास अंसारी दिल्ली से लखनऊ में शिफ्ट हुआ तब सरकारी अथॉरिटी को जानकारी नहीं दी की उसने दो लाइसेंस हासिल किए ।