
अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
Crime News: कासगंज जेल में बंद मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ी राहत दी है। शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। फरवरी के महीने में अदालत ने सुनवाई करते हुए इस मामले को 18 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया था।
पूरा मामला जानिए जिसमे विधायक अब्बास को मिली जमानत
यूपी पुलिस ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की, जिसमें अब्बास अंसारी के ऊपर फेमस शूटर होने का दावा करके लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप लगाया गया। आरोप था कि शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बहाने उसने कई विदेशी हथियार खरीदे। यूपी पुलिस ने आरोप लगाया था कि जिस समय अब्बास अंसारी दिल्ली से लखनऊ में शिफ्ट हुआ तब सरकारी अथॉरिटी को जानकारी नहीं दी की उसने दो लाइसेंस हासिल किए ।
Published on:
18 Mar 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
