
मऊ: योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन में जुटी हुई है. मऊ में जहां माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के ऊपर कार्यवाही चल रही है तो वहीं अन्य अपराधियों के ऊपर भी पुलिस का लगातार प्रहार चल रहा है. जनपद में 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने इनाम घोषित किया है. दो अपराधियों पर पच्चीस पच्चीस हजार तो तीन पर दस दस हजार के इनाम घोषित हुआ.
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिदवार कॉलोनी निवासी अमित ठठेरा पुत्र कन्हैया पर 25 हजार रुपये, हरीदवार कॉलोनी निवासी अभिमन्यु उर्फ मन्नू ठठेरा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
घोसी कोतवाली के धरौली बड़ागांव निवासी आशु राम पुत्र स्व. सुरेश राम, मधुबन थाना क्षेत्र के चचाईपार मलकौली निवासी अभिषेक राजभर पुत्र श्रीकांत तथा घोसी कोतवाली के मानिकपुर असना निवासी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बासफोर पर दस-दस हजार रुपये की इनाम राशि की घोषणा की गई।
Published on:
13 Jul 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
