Ghosi By Poll: घोसी विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव में दारा सिंह चौहान की जीत सुनिश्चित है। भाजपा के जीत को देखकर के बौखलाए समाजवादी पार्टी के पूरे परिवार के नेता घोसी पहुंच गए हैं, लेकिन उसका कोई फायदा होने वाला नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 50000 से अधिक वोटो से चुनाव जीतेंगे। वहीं अखिलेश यादव कल घोसी प्रचार करने आ रहे हैं सवाल पूछने पर डिप्टी सीएम कुछ भी बोलने से इनकार कर दिए।
प्रबुद्ध सम्मेलन की बैठक कर रहे हैं डिप्टी सीएम
घोसी विधानसभा के चुनाव में जाति समीकरण को देखकर के सपा और भाजपा दोनों सक्रिय हो गए हैं। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक घोसी के ब्राह्मण जाति के वोटरों को एकत्रित करके प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहे हैं। प्रबुद्ध सम्मेलन के बहाने ब्राह्मण और अन्य प्रबुद्ध लोगों को एकत्रित करके भाजपा अपने पक्ष में वोट दिलाने का प्रयास करने में जुट गई।