scriptजिलाधिकारी ने घोसी चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण। | Patrika News
मऊ

जिलाधिकारी ने घोसी चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने चीनी मिल के रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस के कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

मऊMay 17, 2025 / 07:15 pm

Abhishek Singh

Mau News: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा घोसी चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिल के रास्तों, मिल रिपेयरिंग कार्यों सहित वहां पर हो रहे अन्य कार्यों का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने तथा रिपेयरिंग कार्य में अच्छी किस्म के उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे पेराई सत्र की शुरुआत समय से सुनिश्चित कराई जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने चीनी मिल को और आधुनिक तरीके से विकसित करने के लिए जितने भी प्रस्ताव हैं, उनको शासन में प्रेषित करने के निर्देश जीएम चीनी मिल को दिए।

Hindi News / Mau / जिलाधिकारी ने घोसी चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण।

ट्रेंडिंग वीडियो