25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में शौच बंद करोः डीएम वैभव श्रीवास्तव

डीएम ने शहर को शौचमुक्त करने की संभाली कमान

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 07, 2016

India Sanitation Campaign

India Sanitation Campaign

मऊ. जिले में पीएम मोदी के भारत स्वच्छता अभियान को लेकर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिये हैं। डीएम का आम जनता से कहना है कि अगर आप ही अपने आस-पास के परिवेश को साफ नहीं करोगे तो बच्चे क्या करेंगे।

डीएम ने स्वच्छता अभियान की कमान खुद अपने हाथ में ले ली है। अब जिलाधिकारी खुद ही निकलकर इसका जायजा ले रहे हैं। और खुले में शौच करते पाये जाने पर उसे सजा भी दी जा रही है।
जो भी शौंच करते हुए पकड़ा जा रहा हैं उसे अगले 15 दिनों तक नदियों और तालाबों के किनारे पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का दंड दिया जा रहा है। पकड़ा जाने वाला शख्स भी इस सजा को स्वीकार कर लोगों को जागरुक करने का वीणा उठा ले रहा हैं।

India Sanitation Campaign

जिलाधिकारी वैेभव श्रीवास्तव पूरे जनपद में केन्द्र और प्रदेश सरकार की हर योजना को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब फिलहाल में 14 जुलाई से ऐतिहासिक तमसा नदी के स्वच्छ करने के लिए निर्मल तमसा अभियान चलाया और उसका नतीजा यह निकलकर सामने आया है कि गंदगी से तमसा नदी को पुरी तरह से मुक्त कर धारा प्रवाह से जोड़ दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अब खुद निकल कर लोगों को खुले में शौंच करने के दुष्प्रभाव को समझा कर जागरुक कर रहे हैं।


साथ ही सजा के तौंर पर 15 दिनों तक घर से निकल कर खुले में शौंच करने वालो को जागरुक करने और समझा का काम दिया जा रहा हैं। इस तरह से लोगों को शौंचालय में शौंच करने का निर्देश के साथ ही जिनके पास शौचालय नही है उनको योजनाओं से जोङ कर शौंचालय दिलवाने के प्रति भी जागरुक किया जा रहा हैं।

जिलाधिकारी के इस अभियान से चारो तरफ जिलाधिकारी की वाह वाही हो रही हैं। सभी जिलाधिकारी के अभी तक के सभी कार्यो की प्रसन्नता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image