
shiva
वाराणसी. हर काम को करने का एक सही समय और सही दिन होता है । इसी तरह कोई भी सामान खरीदने से पहले एक बार ये जान लें कि क्या आज वो वस्तु खरीदने का सही दिन है या नहीं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित है, हर दिन के अनुसार उस दिन किए जाने वाले और ना किए जाने काम भी बताए गए हैं । घर में खरीदारी करना सभी को पसंद होता है लेकिन कुछ विशेष चीजों की खरीदारी विशेष दिन पर करने से ज्योतिष शास्त्र में मना किया गया है । शनिवार को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं ये तो सभी जगह बताया जाता है लेकिन सोमवार को क्या खरीदना शुभ नहीं है शायद आप नहीं जानते होंगे। आइए जाने सोमवार को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं।
सोमवार को इन चीजों की खरीददारी करना होता है अशुभ
ये दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है । इस दिन चावल, बर्तन,दूध की बनी मिठाइयां, दवाईयों और किसी भी प्रकार का डेयरी प्रोडक्ट या एक्वेरियम खरीदना शुभ माना जाता है । सोमवार को अनाज, कला से संबंधित वस्तुएं, कॉपी-किताब, खेल के सामान, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक गैजेट आदि नहीं खरीदने चाहिए । इन्हें खरीदना अशुभ माना जाता है ।
Published on:
15 Oct 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
