
मऊ में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और सपा सांसद के बीच के विवाद ने अब एक और नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने मुकदमा वापस ले लिया है। नगर के थाना सराय लखंसी में बीते गुरुवार को डॉक्टर की तहरीर पर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
एक तरफ जहाँ इस मामले में डॉक्टर के अलग-अलग बयान और अजीबोगरीब कारनामों से मामला उलझता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को डा. सौरभ त्रिपाठी द्वारा थाना सराय लखंसी में सांसद राजीव राय के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने के लिए एक पत्र दिया गया। इस पत्र में डा. सौरभ त्रिपाठी ने लिखा कि 16 अक्टूबर को सांसद राजीव राय के जिला चिकित्सालय निरीक्षण के क्रम में मैंने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है।
थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने के लिए कोई तहरीर नहीं दी गयी है। ऐसे में उक्त प्रकरण सबंधी एफआईआर हटाने की कृपा करें, मुझे उसपे बल नहीं देना है। इस पत्र के सामने आते ही एक बार फिर से राजनीतिक घमासान मच गया है। जिले डॉक्टर्स और सांसद राजीव राय के समर्थकों के साथ अन्य लोगों की भी अगल-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Updated on:
29 Oct 2024 01:10 pm
Published on:
19 Oct 2024 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
