20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: तड़के सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बिहार के दो बदमाश गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि रात्रि के दो बजे पुलिस गश्त कर रही थी। हमेशा की तरह चेकिंग किया जा रहा जिसमे शहर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह और एस ओजी प्रभारी अमित मिश्रा चेकिंग कर रहे थे। रात में 2.30 बजे के आस पास एक बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 14, 2023

maupic.jpg

तड़के सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बिहार के दो बदमाश गिरफ्तार

मऊ जिले में देर रात उस समय हड़कम्प और अफरा तफरी का माहौल गया जब रात में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने शहर कोतवाली शैलेश सिंह और एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा पर फ़ायरिग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा में जान बचाते हुए मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाई में अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी। दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। वही इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट घटना स्थल पहुँच कर जांच करने में जुट गए है। घटना के बाद पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अपराधी बिहार राज्य के रहने वाले है और यूपी में घटना को अंजाम देने में अभी तक सफल रहे है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि रात्रि के दो बजे पुलिस गश्त कर रही थी। हमेशा की तरह चेकिंग किया जा रहा जिसमे शहर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह और एस ओजी प्रभारी अमित मिश्रा चेकिंग कर रहे थे। रात में 2.30 बजे के आस पास एक बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े। तभी पुलिस को देखकर दोनो बलिया मोड़ की तरफ भागने लगे इसी बीच पुलिस को शक हुआ और पीछा करने लगे चूंकि बलिया मोड़ पर भी पुलिस मौजूद थी और चेकिंग कर रही थी। जिसको देखकर बाइक सवार भीटी ब्रिज के पास वापस हुए और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फ़ायरिग शुरू कर दिया जिसमें दोनों के पैरों में गोली लगी और घायल होने पर इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनो अपराधियों का नाम दीपक यादव है और दूसरे का तरुण यादव है । दोनो अपराधी थाना कोड़ा जनपद कटियार बिहार राज्य के रहने वाले है। दोनो के पास से 80 हजार नगद बैंक पासबुक,दो पिस्टल कारतूस बरामद हुए है। मऊ की जिले चार घटनाओं में शामिल होने बात को स्वीकार किया है । साथ ही इनसे अभी भी पूछताछ जारी है।