
कल्पनाथ राय की जयंती
मऊ जनपद के सृजनकर्ता कल्पना राय की 82 जयंती पर उनके जन्मस्थली सेमरी जमालपुर में श्रद्धांजलि देने वालों का जमावड़ा लगा रहा। जहां आम जनता उनके आवास पर पहुंची तो वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे। कुछ ने तो श्रद्धांजलि दी तो कुछ ने कसमें उनकी कसमें खायीं।घोसी निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने कल्पनाथ राय के जन्म भूमि की मिट्टी कलश में लेकर के संकल्प लिया कि घोसी लोकसभा में क्षेत्रीय मुद्दों पर क्षेत्रीय सांसद होगा। वहीं भाजपा के नेता उज्जवल मिश्रा ने कसम खाई कि किसी को भी कल्पनाथ राय के नाम पर मैं घोसी लोकसभा को बर्बाद करने का अवसर नहीं दूंगा, चाहे वो कल्पनाथ राय के स्वजातीय नेता ही क्यों न हों। लोग कल्पनाथ राय का नाम लेकर के अभी तक घोसी लोकसभा को लूटते आए हैं। आगे से अब कोई कल्पनाथ राय का नाम लेकर के घोसी को लूट नहीं पाएगा।
कल्पना राय की बहू सीता राय ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
घोसी लोकसभा से सांसद रहे कल्पनाथ राय की बहू व भाजपा नेता सीता राय ने अपने आवास पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कल्पनाथ राय को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके विचारों और मऊ के विकास पर चर्चा की गई। वहीं सीता राय ने कहा कि जिस तरीके से हमारे ससुर ने घोसी लोकसभा का विकास किया है, मऊ जनपद का सृजन किया है जनता उसी तरह मुझ पर भी एक बार भरोसा करे और पार्टी टिकट दे तो मैं भी कल्पनाथ राय के पद चिन्हों पर चलकर घोसी की जनता की सेवा करूंगी।
योगी के मंत्री ने कल्पनाथ राय के गांव जाने से किया परहेज
विकास पुरुष कल्पनाथ राय के 82 वें जयंती पर मऊ जनपद में कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सपा, कांग्रेस, भाजपा सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं ने विकास पुरुष को याद किया। उनके आवास पर भी पार्टी के बंधन तोड़ सभी नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं सबसे बड़ी बात यह रही की मऊ जनपद के निवासी व योगी सरकार में मंत्री ए के शर्मा मऊ में रहते हुए भी कल्पनाथ राय की जन्म भूमि पर नहीं पहुंचे। जिसकी चर्चाएं होती रहीं।कांग्रेसी नेता पूजा राय ने सेमरी गांव पहुंचते ही गाड़ी से उतरकर पहले कल्पनाथ राय की जन्मभूमि को नमन किया और वहां से पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।पत्रकारों द्वारा इस बाबत पूछे जाने पर कांग्रेस नेत्री ने कहा कि जिस महापुरुष ने मऊ की तस्वीर बदल दी है उनके लिए क्या मैं इतना भी नहीं कर सकती हूं? ए के शर्मा के बारे में पूछे जाने पर पूजा राय ने कहा कि मंत्री जी को विकास पुरुष को श्रद्धांजलि देने उनके जन्म भूमि सेमरी जमालपुर जरूर आना चाहिए था, लेकिन वह यहां न आ करके दूसरे जगह कार्यक्रम में वाह वाही लूट रहे हैं और वहीं से कल्पना राय के गांव में विकास करने की बात कर रहे हैं। जबकि गांव में कुछ काम उनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है। वहीं भाजपा नेता उज्ज्वल मिश्रा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बड़े बड़े जो नेता कल्पनाथ राय के नाम पर वोट मांगते हैं, वो भी इस जन नेता को श्रद्धांजलि देने की जहमत नहीं उठाए बल्कि मऊ के धनाढ्यों के साथ बैठकर लोकसभा चुनाव में जीत का सपना देख रहे हैं।
Updated on:
04 Jan 2024 07:47 pm
Published on:
04 Jan 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
