19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 8 दिसंबर को इस जिले में लग रोजगार मेला

मेले में आने के लिए बेरोजगारों को सेवायोजन के पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उनके ईमेल पर इस बात की जानकारी दे दी जाएगी कि अगला मेला कब और कहां लगेगा। इस तरह लोग आने वाले मेले के बारे में जानकारी ले कर आसानी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रोजगार के अवसर पा सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 07, 2023

sevayojnaadhikari.jpg

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

मऊ जिले के सेवायोजन विभाग ने युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है। दिसंबर के महीने में प्रति हफ्ते 200 युवाओं को रोजगार मेले में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मेले में बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए आवंटित करने के लिए अपने कैंप्स लगाएंगी।

बढ़ती जनसंख्या और कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी की समस्या में वृद्धि हो रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, मऊ जिले के सेवायोजन कार्यालय ने दिसंबर और जनवरी महीनों में हर हफ्ते रोजगार मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस मेले का पहला चरण 8 दिसंबर को सैनिक स्कूल ताजोपुर मऊ में होगा।

रोजगार पाने के लिए इच्छुक बेरोजगारों को सेवायोजन के पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा और उन्हें अपने ईमेल पर मेले के बारे में सूचना मिलेगी। मेले में पहुंचकर लोग बिना किसी शुल्क के रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे।

इन कंपनियों में मिलेगा अवसर

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि टीएम ब्रिज, करियर ब्रिज, डस्की स्टेलियन,एनएसडीसी जो की विदेशों में रोजगार देती है, ब्राइट फ्यूचर, महामाया विकास गारमेंट जैसी कंपनियां इस मेले में आकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी।

मऊ जिले सेवायोजन अधिकारी एमआर प्रजापति ने बताया कि इस मेले में आईटीआई करने वालों के लिए अलग-अलग कंपनियां कैंप लगाएंगी, जबकि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।