15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 साल बसपा में रहे पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पांडेय ने छोड़ी पार्टी, समर्थकों के साथ सपा में शामिल

मायावती पर सिद्धान्तों से भटकने का आरोप, मऊ सपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
Umesh chandra pandey left bsp Joined Sp

उमेश चन्द्र पांडेय समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल

मऊ. यूपी के मऊ जिले के मधुबन विधानसभा के पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पांडेय ने बसपा का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। उमेश चन्द्र पांडेय ने अपने समर्थकों संग 19 सालों का बसपा से नाता तोड़ दिया। सपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है।

बता दें कि बुधवार को नगर के बालनिकेतन मोड़ स्थित सपा कार्यालय पर उमेश चन्द्र पांडेय का सपाईयों ने जोरदार स्वागत किया गया। उमेश चन्द्र पांडेय 19 सालों तक बहुजन समाज वादी पार्टी के साथ रहे। साथ ही मधुबन विधानसभा सीट से हाथी की सवारी कर विधानसभा भी पहुंचे। पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पांडेय का कहना है कि बसपा मुखिया अपने सिद्धान्तों से भटक गयी है, इसलिए समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कह कि प्रदेश का युवा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ है, योगी सरकार से जनता परेशान है। आने वाले 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को एक बार फिर से प्रदेश का सीएम बनाना उनका सपना है।