
मुथुट फाइनेंस में नकली सोने से लोन लेने की कोशिश,फर्जी आधार-पैन कार्ड के साथ दो युवक गिरफ्तार, कंपनी मैनेजर ने दी थी सूचना
मऊ में मुथुट फाइनेंस की शाखा में नकली सोने और फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर के मुबारकपुर निवासी 26 वर्षीय कृष्णा नंद मिश्रा और जोगा मुसाहिब निवासी 24 वर्षीय राहुल सिंह यादव शामिल हैं।
मुथुट फाइनेंस के शाखा प्रबंधक मोहम्मद कादिर खान ने पहले ही पुलिस को सूचित कर दिया था कि कुछ युवक नकली सोना और फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं। 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी कि दो व्यक्ति नकली सोने के ब्रेसलेट और फर्जी आधार-पैन कार्ड से लोन लेने आए हैं।
सूचना मिलते ही चौकी सारहू से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शाखा प्रबंधक ने कूटनीतिक तरीके से दोनों को व्यस्त रखा। शाम 5:30 बजे पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और नकली पीली धातु के दो ब्रेसलेट बरामद हुए।
यह कार्रवाई एसपी इलामारन जी के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय के निर्देशन में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
22 Jul 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
