18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों ने भरी हुंकार

  किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि हमारे होश में अब तक ऐसा सुख नहीं पड़ा था। किसानों ने धान की रोपाई कर दी, अब फसल पानी की कमी के चलते रोगग्रसित हो गया है। बिजली भी समय से नहीं आ रही है, ताकि ट्यूबल से पानी दिया जा सके, नहर में भी पानी नहीं है। ऐसी आपदा के समय मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को ऑनलाइन मुआवजा दिया जाए।

3 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Sep 20, 2023

kisanmau.jpg

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों ने भरी हुंकार

Weather News: बारिश नहीं होने से किसान परेशान होकर के अब फसल क्षति की भरपाई के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है बड़ी संख्या में किस मऊ कलेक्ट पहुंच करके जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए और मांग किया कि मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।

कम बारिश होने से परेशान है किसान

इस वर्ष अब तक के मानसून सत्र में बहुत ही कम बारिश हुई है, जिसके चलते किसान परेशान है। जहां कम धान की रोपाई हुई तो वहीं जो धान रोपे गए हैं वह भी पानी की कमी के चलते या तो सुख रहे हैं या तो रोग ग्रसित हो गए हैं। इसी को देखते हुए मऊ जनपद के किसानों ने मऊ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग किया। किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि हमारे होश में अब तक ऐसा सुख नहीं पड़ा था। किसानों ने धान की रोपाई कर दी, अब फसल पानी की कमी के चलते रोगग्रसित हो गया है। बिजली भी समय से नहीं आ रही है, ताकि ट्यूबल से पानी दिया जा सके, नहर में भी पानी नहीं है। ऐसी आपदा के समय मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को ऑनलाइन मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ रवि की फसल की बुवाई के लिए नि:शुल्क खाद एवं बीज में दिया जाए।

डिप्टी सीएम से भी सूखाग्रस्त घोषित करने का हुआ मांग

किसान नेता देव प्रकाश राय ने कहा कि सभी को दिख रहा है कि जनपद में सुख है केवल अधिकारियों के समझ से बाहर है। कुछ दिन पहले चुनावी समय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी जब वोट मांगने आए थे तो उन्होंने जनपद में सूखे की हालत को देखा था। किसानों ने भी उनसे कहा था कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। उन्होंने वादा भी किया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। किसान परेशान है बिजली आ नहीं रही है, नहर में पानी नहीं है और अधिकारी अभी तक जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किए। नेता ने आगे कहा कि मेरा विनम्र निवेदन है कि जिलाधिकारी शासन को रिपोर्ट देकर के जल्द से जल्द मऊ को सूखाग्रस्त घोषित करें और किसानों को मुआवजा दिलाए।

कम बारिश होने से परेशान है किसान

इस वर्ष अब तक के मानसून सत्र में बहुत ही कम बारिश हुई है जिसके चलते किसान खाता परेशान है जहां कम धान की रोपाई हुई तो वहीं जो धान रोपे गए हैं वह भी पानी की कमी के चलते या तो सुख रहे हैं या तो रोग ग्रसित हो गए हैं इसी को देखते हुए मऊ जनपद के किसानों ने मऊ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग किया किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि हमारे होश में अब तक ऐसा सुख नहीं पड़ा था किसानों ने धान की रोपाई कर दी अब फसल पानी की कमी के चलते पूर्व ग्रसित हो गया है बिजली भी समय से नहीं आ रही है ताकि सुबह से पानी दिया जा सके नहर में भी पानी नहीं है ऐसी आपदा के समय मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को ऑनलाइन मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ रवि की फसल की बुवाई के लिए निशुल्क खाद एवं बीज में दिया जाए।

वही किसान नेता देव प्रकाश राय ने कहा कि सभी को दिख रहा है कि जनपद में सुख है केवल अधिकारियों के समस्या बाहर है कुछ दिन पहले चुनावी समय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी जब वोट मांगने आए थे तो उन्होंने जनपद में सुख की हालत को देखा था किसानों ने भी उनसे कहा था कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए उन्होंने वादा भी किया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ किसान परेशान है बिजली आ नहीं रही है नहर में पानी नहीं है और अधिकारी अभी तक जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया नेता ने आगे कहा कि मेरा विनम्र निवेदन है कि जिलाधिकारी शासन को रिपोर्ट देकर के जल्द से जल्द मऊ को सूखाग्रस्त घोषित करें और किसानों को मुआवजा दिलाए।