10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मनाई गई 98वीं जयंती

शारदा नारायण हास्पिटल में युवा तुर्क जननायक चंद्रशेखर सिंह की मनाई गई 98वीं जयंती।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Apr 17, 2025




मऊः सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण आयाम स्थापित करने वाले चंद्रशेखर जी का व्यक्तित्व जादुई था। अपनी कार्यप्रणाली, ओजस्वी वक्तव्य एवं सांगठनिक क्षमता के कारण वह लोगों का मन मोह लेते थे। राजनीति में अपने के साथ विरोधियों के बीच भी बड़ा सम्मान था। बलिया से निकलकर देश की राजनीति में स्थापित होने के बीच उन्होंने पूरे देश की पदयात्रा किया। अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से वह सदा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। उनके पैतृक गांव में निर्मित उनके सपनों के चिकित्सालय को नई उंचाई तक ले जाने के लिए शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट प्रतिबद्व है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार गुरुवार को व्यक्त किया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 98वीं जयंती पर शारदा नारायण हास्पिटल सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वह बोल रहे थे।


शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह चंद्रशेखर जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विविध संस्मरणों को सुनाया। डॉ सिंह ने उनके राजनीतिक जीवन प्रसंगों को बताया। इस दौरान डॉ राहुल कुमार, डॉ सुदीप चौधरी, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ नवीन श्रीवास्तव, डॉ सतीश सिंह ने 67 लोगों के शुगर व ब्लड-प्रेशर की निःशुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हवन-पूजन के मंत्रोच्चार से आरंभ हुआ। विचार सत्र के उपरांत सबने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।