
हत्याकांड का खुलासा
Crime News Mau: 29 नवंबर को मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। आपसी विवाद और वर्चस्व की जंग को लेकर के पड़ोसी ने ही किया था सौरभ सिंह की हत्या। पुलिस ने हत्या की खुलासा करते हुए कहा कि युवक राहुल सिंह की हत्या सूर्यकेन्तु सिंह ने जेल में बंद अपराधी राहुल सिंह की इशारे पर किया था। गोरखपुर जेल में बंद राहुल सिंह गांव में ही दो लोगों की हत्या कर चुका है कहीं न कहीं सौरभ सिंह की हत्या करा कर वह अपना प्रभाव स्थापित करना चाह रहा है।
पट्टीदार के मुकदमेबाजी से परेशान होकर किया हत्या
पुलिस ने बताया थाना चिरैयाकोट क्षेत्रान्तर्गत असलपुर में युवक की हत्या की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 165/23 धारा 302 भादवि0 में प्रकाश में आया अभियुक्त सूर्यकेन्तु सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र जयनारायण सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट को गिरफ्तार किया गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक के पिता सूरेश सिंह द्वारा मेरे परिवार को मेरे पट्टीदारो से मिलकर काफी प्रताणित करवा रहे थे, मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कई मुकदमें लिखवा दिये थे और उसकी पैरवी भी कर रहे थे जो मुझे अच्छा नही लग रहा था, इसके आलावा मै राहुल सिंह जो वर्तमान मे गोरखपुर जेल में बन्द है उससे मिलने जाता था और उसी के दम पर अपना गांव में वर्चस्व कायम करना चाहता था। लेकिन सूरेश सिह और उनके पुत्र द्वारा इसमें रोड़ा डाला जा रहा था। दिनांक 28.11.2023 को मेरे पट्टीदार से हमारे परिवार का झगड़ा हुआ था उसमें भी उनके द्वारा पैरवी की जा रही थी। तक मै उनको सबक सिखाने की सोच लिया।
बारात में वापसी के दौरान बनाई हत्या की योजना
दिनांक 28.11.2023 को गाजीपुर में गांव के ही लडके की शादी थी वही पर मै और मृतक भी गया था। मै उस दिन 10 बजे ही वापस आ गया और मृतक के घर के पास दो तमंचा लेकर उसके आने का इन्तजार करने लगा, जब वह 01 बजे के करीब आया तो उसपर ताबडतोड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। फिर वहा से भाग कर घर गया और अपने पिताजी का सारी बाते बताया तथा पिताजी के सहयोग से तमंचा को पास के ही एक झाडी में छुपा दिया। उसके बाद हमलोग घर में ही सो गये।
उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर असलपुर गांव से ही आलाकत्ल तमंचा सहित तीन तमंचे बरामद किये गये तथा वही से जयनारायण सिंह पुत्र स्व0 सालिक सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट मऊ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सूर्यकेन्तु सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र जयनारायण सिंह तथा
2. जयनारायण सिंह पुत्र स्व0 सालिक सिंह निवासीगण असलपुर थाना चिरैयाकोट मऊ।
आपराधिक साजिश में नामजद अन्य अभियुक्त-
1. राहुल सिंह पुत्र मृगेन्द्र सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।
बरामदगी-
1. दो अवैध तमंचा 315 बोर।
2. एक अवैध तमंचा डबल बैरल 315 बोर।
3. एक मोटरसाइकिल टीवीएस यूपी 54 क्यू 7026।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट प्रवीण कुमार सिंह, का0 सुनिल कुमार, का0 निर्भय सिंह थाना चिरैयाकोट।
एसओजी प्रभारी उ0नि0 अमित मिश्र, का0 अविनाश धर दुबे, का0 पंकज यादव, का0 रिषभ द्विवेदी, हे0का0 चालक लल्लन सिंह चौहान
Updated on:
05 Dec 2023 05:26 pm
Published on:
05 Dec 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
