
हाईस्कूल में गरिमा यादव व इंटरमीडिएट में प्रशांत सिंह ने किया जिला टॉप
मऊ. माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम रविवार को दोपहर 12.30 बजे घोषित हुआ। एक बार फिर छात्रों पर छात्राएं भारी पड़ी। हाईस्कूल में गरिमा यादव 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट में प्रशांत सिंह 89.80 प्रतिशत अंक के साथ जिले में औव्वल रहे। जिले में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के घर जश्न का माहौल दिखा।
हाईस्कूल गरिमा यादव 93.33 प्रतिशत मत के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं आरती मल 93.17 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे, आरती यादव 93 प्रतिशत के साथ तीसरे, नीतू यादव 92.17 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, नेहा पटेल 91.83 प्रतिशत पांचवें, पिकीं यादव, अंचल सिंह, आशीश जायसवाल 91.67 प्रतिशत अंक के साथ सयुक्त रूप से छठवें स्थान पर रहे। नीतू यादव, प्रिया मल्ल, मधू मौर्य 91.50 प्रतिशत मत के साथ सातवें स्थान पर रहे। स्वेता व सुभम मद्धेशिया 91.33 प्रतिशत के साथ आठवें और अंजना यादव, किशन यादव और विशाल यादव 91.17 प्रतिशत के साथ नौवें एवं आकाश साहनी, शिवांगी राय, प्रतीक चौरसिया व सोनम मद्धेशिया 91 प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर रही
इसी तरह इंटरमीडिएट में प्रशांत सिंह 89.80 प्रतिशत अंक के साथ जिला टाप किया। वहीं नेहा सिंह, साजिदा अहशन 89.20 प्रतिशत के साथ दूसरे, सूरज यादव 89 प्रतिशत के साथ तीसरे, संध्या यादव 88.80 प्रतिशत के साथ चौथे, सीमा यादव, संध्या यादव व संदीप चौरसिया 88.40 प्रतिशत के साथ पांचवें, शिवांशु गुप्ता, मीरा पासवान, विकास सिंह यादव 88.20 प्रतिशत अंक के साथ छठवें, सीमा यादव, अमन सिंह, शिवम गुप्ता 88 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, अरूणेंद्र कुमार सिंह 87.80 प्रतिशत अंक के साथ आठवें, अंजली पांडेय, संध्या यादव, आदित्य शर्मा, अमृता, अर्चना यादव, आरती मद्धेशिया, अंकित यादव, अभिनव सिंह, शिखा विश्वकर्मा 87.60 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रही। वहीं स्वेता यादव, अखिलेश यादव , अमन चौहान, अंकित यादव, अरूण कुमार मौर्य राजकमल चौहान, सिद्धार्थ चौहान, काजल यादव व जनार्दन सिंह 87.40 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे।
input रणविजय सिंह
Published on:
29 Apr 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
