scriptफर्जी तरीके से नौकरी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा | Getting a job through fake means cost a lot, case registered | Patrika News
मऊ

फर्जी तरीके से नौकरी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा

मऊ: जिला के सेवा योजना विभाग में फर्जी तरीके से रामचीज को पड़ा महंगा। अधिकारी के तहरीर पर फिर दर्ज हो गई है और मामले की जांच अब पुलिस कर रही है।

मऊNov 28, 2023 / 10:29 am

Abhishek Singh

fir.jpg

फर्जी तरीके से नौकरी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा

मऊ: जिला के सेवा योजना विभाग में फर्जी तरीके से रामचीज को पड़ा महंगा। अधिकारी के तहरीर पर फिर दर्ज हो गई है और मामले की जांच अब पुलिस कर रही है।

गौरतलब है कि जिला सेवा योजना विभाग मऊ में तैनात कर्मचारी राम चीज के नियुक्ति सम्बन्धित संबंधित जानकारी जन सूचना से मांगी गई जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ।
सेवा योजना अधिकारी के तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
जिला सेवा योजना अधिकारी मखंजू राम प्रजापति ने पुलिस दी तहरीर में बताया कि रामचीज पुत्र स्वर्गीय पुनवासी ने फर्जी स्थानांतरण और नियुक्ति पत्र बनाकर कार्यभार ग्रहण किया था। जनसूचना मांगने के बाद इनके द्वारा कार्यालय के कागजों में भी छेड़छाड़ की गई है। और गलत तरीके से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नियुक्ति पाने की कोशिश की गई।मामले की जांच में रामचीज द्वारा प्रस्तुत सभी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए उनके द्वारा दिखाए गए पते भी अलग अलग हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।

Hindi News/ Mau / फर्जी तरीके से नौकरी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो