29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By- Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, इन इलाकों में होगा बीजेपी का रोड- शो

Ghosi By Election: घोसी उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी रोड शो करने की तैयारी में है। यह रोड शो आज दोपहर एक बजे बापू इंटर कॉलेज कोपागंज से शुरू होकर घोसी तक जाएगा।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Anand Shukla

Sep 03, 2023

Ghosi by-election Campaign stop today BJP will road show in these areas

घोसी उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भोजपुरी सुपरस्टार रोड- शो करेंगे।

Ghosi By Election: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितम्‍बर को मतदान होना है। ऐसे में आज शाम यानी रविवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा और आचार संहिता लागू हो जाएगी। प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा और सपा के दिग्‍गज अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। बीजेपी और सपा नेता आखिरी दिन आज जमकर प्रचार करेंगे। इस दौरान प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी रोड शो करने की तैयारी में है।

घोसी सीट से भाजपा ने हाल में सपा छोड़ पार्टी ज्‍वाइन करने वाले दारा सिंह चौहान को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा हैं। दोनों नेता चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बता दें कि 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को किसी भी हाल में जीतने के लिए बीजेपी ने अपने दो दर्जन से अधिक मंत्रियों और 60 से अधिक विधायकों को गली मोहल्ले तक में तैनात कर चुनाव प्रचार कराया है। वहीं सपा के ज्यादातर बड़े नेताओं ने प्रचार किया।

यह भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास ने 30 रन से जीता, दीपांशु बने मैच के हीरो
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी का रोड शो
भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो निकाल कर अपने प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए जमकर प्रचार करने का मन बना रही है। ऐसे में मऊ जिले में भारतीय जनता पार्टी ने आज होने वाले बीजेपी के रोड शो के रूट चार्ट को शेयर कर जानकारी देते हुए बताया कि यह रोड शो आज दोपहर एक बजे बापू इंटर कॉलेज कोपागंज से शुरू होकर घोसी तक जाएगा।

बापू इंटर कॉलेज कोपागंज से शुरू होगा रोड शो
रूट चार्ट के मुताबिक यह रोड शो बापू इंटर कॉलेज कोपागंज से शुरू होकर हाथकोल मोड़, धवरियासाथ, ढाढ़ा चावर, कोइरियापार, नदवासराय, भिखारीपुर, सरायसादी, बलुआ पोखरा से होते हुए घोसी तक जाएगा। इस दौरान रोड शो में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन खास चेहरे होंगे।

जानकारी के अनुसार बीजेपी के इस रोड शो में उसके प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के अलावा सांसद मनोज तिवारी, राज्य की कैबिनेट में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री एके शर्मा, मंत्री अनिल राजभर, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी अपने प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए जमकर प्रचार करेगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सपा अध्यक्ष ने करवाया था इंग्लैंड का टिकट, सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार