
op rajbhar
Ghosi By Election Result: यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे के लिए मतगणना जारी है। यहां मुकाबला सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh) और बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान(Dara Singh Chauhan) के बीच है। काउंटिंग में लगातार सपा बीजेपी से आगे चल रही है। इससे खुश होकर सपा नेता सुनील सिंह 'साजन' ने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(OP Rajbhar) पर निशाना साधा है।
“BJP को ओपी राजभर मुबारक”
दरअसल, SP छोड़कर BJP में गए ओमप्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में जमकर प्रचार-प्रसार किया था। इस दौरान उन्होंने SP को हराने और BJP को जिताने के बड़े-बड़े दावे किए थे। इसी को लेकर SP नेता सुनील 'साजन' ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, “यह घोसी की जनता के द्वारा I.N.D.I.A की जीत का जनादेश है। घोसी की जनता ने साफ बता दिया है कि I.N.D.I.A ना कभी हारा था न हारेगा।” ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वो BJP को ही मुबारक हों, वह जहां रहते हैं नाश करते हैं। हमारे साथ रहे और हमारा भी नुकसान किया।”
यह भी पढ़ें: G-20 समिट और गोरखपुर मेगा ब्लॉक से 27 ट्रेनें हुईं निरस्त, देखें पूरी लिस्ट
सुनील 'साजन' ने आगे कहा, “घोसी में चुनाव जीतने के लिए BJP ने अपने दोनों डिप्टी CM उतार दिए। हम सरकारी मशीनरी से लड़ रहे थे। सिर्फ यही ही, वहां के SP, DM से लेकर दरोगा तक से हमें लड़ना पड़ा। लेकिन आखिर जनता ने जनादेश दिया है. I.N.D.I.A जीत रहा है और हम जरूर जीतेंगे।”
संजय निषाद के 'पाकिस्तान' वाले बयान पर सपा नेता का पलटवार
वहीं, संजय निषाद के सपा के वोटरों को पाकिस्तान का इलाका कहे जाने पर भी सुनील 'साजन' ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा-BJP धर्म और पाकिस्तान यही सब तो बोलकर राजनीति करती आई है। घोसी का उपचुनाव यह बता देगा की 2024 में BJP के नेताओं का घमंड टूटेगा और जनता जीतेगी।”
Published on:
08 Sept 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
