
Ghosi ByPolls Result 2023
Ghosi Election Result 2023: घोसी उपचुनाव के परिणाम सुधाकर सिंह के पक्ष में आते दिख रहे हैं। सुधाकर सिंह अपने प्रतिद्वंदी दारा सिंह चौहान से लगातार पांचवें चरण के काउंटिंग के बाद भी आगे हैं। ऐसा ही रहा तो स्थिति कुछ ही समय में स्पष्ट हो जाएगी।
34 राउंड की काउंटिंग में पांच राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। पांचवें चरण की काउंटिंग पूरी होते ही सुधाकर सिंह 7019 वोट से आगे हैं। सुधाकर सिंह सपा के उम्मीदवार हैं और इन्हें पूरे इंडिया गठबंधन का सपोर्ट मिला है।
वही बात करें बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की तो लगातार उनके नंबर घट रहे हैं। अब आगे देखना बड़ा दिलचस्प होगा क्या बीजेपी घोसी उपचुनाव में जीत पाएगी या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दाव उल्टा पड़ जाएगा।
तीसरे राउंड से अच्छा खासा बढ़त बनाए हुए सुधाकर सिंह अपने में प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
5 सितंबर को घोसी में हुए उपचुनाव में 50.30% वोटरों ने वोट दिया था। यह नंबर पिछले चुनाव से 8% कम है। यूपी चुनाव की काउंटिंग के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। इसमें 19 टीम में काउंटिंग करेंगी। कल 34 राउंड काउंटिंग होनी है।
Published on:
08 Sept 2023 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
