20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव के नतीजों की दूसरे राउंड की गिनती पूरी, सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बनाई बढ़त

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। इनमें सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बढ़त बना ली है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Anand Shukla

Sep 08, 2023

 Ghosi by-election results Second round counting completed Sudhakar Singh takes lead

घोसी विधानसभा सीट पर सुधाकर सिंह और दारा सिंह चौहान के बीच मुकाबला

Ghosi Bypolls Result 2023: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव की आज मतगणना शुरू हो गई है। इस दौरान उपचुनाव के दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। इनमें सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बढ़त करीब 1372 वोटों से आगे चल रहे हैं। उपचुनाव के नतीजों के दूसरे रूझान के अनुसार दारा सिंह चौहान पीछे हो गए हैं।

दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 5472 वोट मिले हैं। वहीं, सपा उम्मीदवार को सुधाकर सिंह को 6844 वोट मिले हैं। 1372 वोटों से सपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद के विशेष सत्र के लिए उठाये मुद्दे

घोसी उपचुनाव बना 'एनडीए' और 'इंडिया' गठबंधन की परीक्षा
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस उपचुनाव को बीजेपी और सपा के बीच एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में यह चुनाव दोनों की पार्टियों के लिए साख का सवाल बना हुआ है। दोनों पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। फिलहाल उपचुनाव के परिणाम के दूसरे रुझान के अनुसार सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं।

19 मतगणना टीमें कर रही गिनती
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारियां पूरी हैं। उपचुनाव की मतगणना 14 टेबलों पर हो रही, जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे हुए हैं। ईवीएम को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया था, जहां पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए थे। वहीं, सपा और उसके गठबंधन के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम की रखवाली करते नजर आए थे।