15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By-Election : पहले रुझान में सपा के सुधाकर सिंह आगे, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष- सपा सिर्फ हल्ला मचाती है, जीतती भाजपा ही है

Ghosi By-Election : मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घोसी बाई इलेक्शन की काउंटिग शुरू हो गयी है। 32 चक्रों में होने वाली काउंटिंग के पहले चरण में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। इसी बीच भाजपा के वोटिंग एजेंट बने भाजपा जिलाध्यक्ष ने सपा की चुटकी ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

SAIYED FAIZ

Sep 08, 2023

Ghosi By-Election SP Sudhakar Singh ahead in the first round of counting.

Ghosi By-Election

Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव की गिनती शुरू हो गयी है। मऊ कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है। काउंटिंग स्थल से एक किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग की गयी है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए। सपा के कार्यकर्ता जहां अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं तो भाजपा के पदाधिकारी अब सपा की चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं।

शुरू हुई काउंटिंग

5 सितंबर को घोसी उपचुनाव के लिए हुई काउंटिंग में 50.30 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे के बाद मऊ कलेक्ट्रेट में शुरू हुई।फिलहाल चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सपा के सुधाकर सिंह 178 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 3381 मत मिले हैं। उधर दोनों दलों के उत्साही कार्यकर्ता जोश में हैं और अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। यहां 32 चक्रों में काउंटिंग होनी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सपा की ली चुटकी

उधर भाजपा प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट बने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने काउंटिंग स्थल पहुँचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सपा की चुटकी ली। उनसे जब पूछा गया कि सपा तो अभी से जीत का जश्न मना रही है तो उन्होंने कहा कि सपा की आदत है शुरू में जश्न मनाने की और हल्ला मचाने की बाद में जीतती भाजपा ही है और यहां भी भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की बड़ी जीत होने जा रही है।