
Ghosi By-Election
Ghosi By-Election : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले घोसी उपचुनाव में सभी पार्टियों ने 15 दिन अपना दम दिखाया। मंगलवार की सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान एक साथ सभी बूथों पर सुचारू रूप से चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरुण कुमार सुबह 6 बजे से ही एक्टिव हैं। कंट्रोल रूम के बाद उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू किया है। घोसी के कोपागंज ब्लाक के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय खुखुंदवा पहुंचे डीएम ने बताया कि पूरे जनपद में सुचारू रूप से मतदान हो रहा है। इसके अलावा सभी पोलिंग बूथों की वेब कास्टिंग कराई जा रही है। कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय खुखुंदवा में बूथ नंबर 399 और 400 संवेदनशील की श्रेणी में हैं।
कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान कराया जा रहा है। सिविल पुलिस के साथ ही साथ सीएपीएफ, पीएसी को तैनात किया गया है। हर पोलिंग स्टेशन पर हमें भयमुक्त मतदान करवाना हमारा लक्ष्य है। संवेदनशील कुल 9 बूथ हैं, जहां अतिरिक्त फ़ोर्स का डिप्लॉयमेंट किया गया है।
वेबकास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग देख रहा लाइव स्ट्रीमिंग
जिला निर्वाचन अधियकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी के सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई जा रही है। यह वेबकास्टिंग चुनाव आयोग के कार्यालय में Live देखी जा रही है। किसी भी प्रकार की चुनाव में धांधली नहीं की जा सकती। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट पूरे क्षेत्र में चक्रमण कर रहे हैं। कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
जमकर करें मतदान, कराएं लोकतंत्र का एहसास
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने घोसी की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी घोसिवासी लोकतंत्र के इस पर्व पर जमकर हिस्सा लें। घरों में छुट्टी मनाने से बेहतर है कि लोकतंत्र को मजबूत स्टेशनों तक आएं और मतदान करें ताकि आप अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना और अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंप सकें जो आप के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
Published on:
05 Sept 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
