
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
Ghosi By-Election: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर सियासी घमासान अपने अंतिम दौर में है। मंगलवार को लोकतंत्र का पर्व मनाया और जमकर मतदान होगा। इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को पैसा बांटने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने एक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को लिखकर चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करवाने और मामले की जांच की बात कही है।
सपा गांव-गांव में बांट रही पैसा
भूपेंद्र चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और संगठन द्वारा मतदाताओं को खरीदने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी मुस्लिम और दलित बूथों के साथ-साथ गांव में पैसे बांट रहे हैं। भूपेन्द्र चौधरी ने निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है कि वह मऊ जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दें ताकि चुनाव को प्रभावित न किया जा सके।
Published on:
04 Sept 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
