
Ghosi Bypoll Result: यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे के लिए मतगणना जारी है। यहां मुकाबला सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh) और बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान(Dara Singh Chauhan) के बीच है। काउंटिंग में लगातार सपा बीजेपी से आगे चल रही है। अब रुझानों के सामने आते ही सपा के शिवपाल यादव और निषाद पार्टी के संजय निषाद(Sanjay Nishad) में जुबानी जंग देखने को मिली है।
संजय निषाद को क्यों घोसी में नजर आया पाकिस्तान?
दरअसल, संजय निषाद ने एक न्यूज एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए पाकिस्तान का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान एरिया का मतलब है, जिसमें सपा का वोट है।” साथ ही, उन्होंने कहा, “एरिया वाइज काउंटिंग होती है। अगर एरिया पाकिस्तान(Pakistan) वाला है तो बक्से जब खुलते हैं तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है। जब एरिया हम लोगों का आ जाता है तो वे लोग गायब हो जाते हैं।”
शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए किया पलटवार
संजय निषाद के पाकिस्तान वाली बात का वीडियो ट्वीट करते हुए शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) ने जमकर निशाना साधा है। शिवपाल यादव ने इस ट्वीट में लिखा, “कोई इन्हें बताए कि ये ‘इंडिया दैट इज भारत’ है, जहां हर भारतीय भारत माता की संतान है और एक सम्मानित नागरिक है। भारत में ‘पाकिस्तान’ खोजने वाले इस देश की सम्प्रभुता को चुनौती दे रहे हैं।”
Updated on:
08 Sept 2023 02:39 pm
Published on:
08 Sept 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
